पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी ने "निमाड़ की बेटी" रिना सेन का सम्मान किया
मनावर (पवन प्रजापत) - बाकानेर मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी के मुख्य आतिथ्य में मध्य प्रदेश कांग्रेस केश शिल्पी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सेन के द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश कांग्रेस केश शिल्पी प्रकोष्ठ का एक दिवसीय राजनीतिक संवाद सम्मेलन जो प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के राजीव गांधी सभा कक्ष में 31 मई मंगलवार आयोजित गरिमामयी कार्यक्रम में "निमाड़ की बेटी" रिना सेन का सम्मान किया।
प्रकोष्ठ के धार जिला उपाध्यक्ष विश्वजीत सेन ने बताया कि इस कार्यक्रम में निमाड़ की बेटी रीना सेन महेश्वर विधानसभा के छोटे से ग्राम मोगावां की रहने वाली सेन समाज की बेटी रीना सेन ने इस वर्ष 7 से 9 जनवरी को सीहोर जिले के नेहलाई घाट नर्मदा रिवर पर 15 राज्यों के 250 प्रतिभागियों के बीच 9 वीं राष्ट्रीय केनो सलालम प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपना एवं समाज का नाम रोशन किया, इसी प्रकार रीना ने एशियाई ओलंपिक चैंपियनशिप जो थाईलैंड में आयोजित हुई थी, इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 13 देशों के प्रतिभागियों के बीच कांस्य पदक जीतकर देश का परचम लहराया।
प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री दीपक सेन, प्रदेश उपाध्यक्ष करण सिंह दरबार, जिला अध्यक्ष अमर सेन ने कहा कि सेन समाज की होनहार बेटी रीना की उपलब्धि पर सेन समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश केशशिल्पी कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रभारी जे.पी.धनोपिया, विधायक एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, राजकुमार पटेल,डॉ.महेंद्र सिंह चौहान रामबाबू श्रीवास श्रीमती विभा पटेल,प्रदेश काँग्रेस संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर, केश शिल्पी प्रकोष्ठ महासचिव दीपक सेन, प्रदेश उपाध्यक्ष करनसिंह दरबार, धार जिला अध्यक्ष अमर सेन, जिला उपाध्यक्ष विश्वजीत सेन, सुदामा सेन, नाना सेन,उमेश सिंह, हेमंत सेन, लोकेन्द्र सेन एवं सेन समाज के अनेक वरिष्ठ जन उपस्थित थे।कार्यक्रम का कुशल संचालन ललित सेन ने किया तथा आभार दीपक सेन ने माना।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments