बीआरसी भवन में समस्त पंचायतों के सचिव ग्राम कोटवार की मीटिंग का आयोजन
धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले की तहसील धरमपुरी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत जनपद पंचायत धरमपुरी में दिनांक 18/06/2022 बी आर सी भवन में समस्त पंचायतों के सचिव व ग्राम कोटवारों की मीटिंग का आयोजन किया गया , जिसमे मनावर धरमपुरी क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी भूपेंद्र रावत,तहसीलदार व रिटर्निंग अधिकारी संजय शर्मा ,धरमपुरी थाना के एस डी ओ पी धीरज बब्बर,धामनोद थाना के एस डी ओपी राहुल कुमार खरे , धरमपुरी थाना प्रभारी चंद्रभानसिंह , धामनोद थाना प्रभारी राजकुमार यादव जनपद पंचायत धरमपुरी के सी ई ओ एवम सहायक रिटर्निंग अधिकारी जी एस दुबे के माध्यम से समस्त सचिवों व कोटवारों को निर्देशित किया गया कि समस्त मतदान केंद्रों में पानी, बिजली, आने वाले मतदान दलों की रहने खाने की व्यवस्था तथा मतदान के दिन आने वाले मतदाता की सुविधावो को ध्यान में रखते हुए दो दरवाजो वाला कमरा हो ,इसके साथ कानून व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो इसके लिए ग्राम कोटवारों को निर्देशित किया।
विभिन्न ब्लाक से आये मतदान दलों के अधिकारी कर्मचारियों का तृतीय दिवस का प्रशिक्षण का आयोजन शा. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरमपुरी की प्राचार्य व प्रशिक्षण प्रभारी नीता श्रीवास्तव के निर्देशन में आयोजित किया गया ।
जिसमे कुल 65 दल में 325 अधिकारी, कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर राजीव चौरसिया,दिनेश चौधरी,जितेंद्र कुमार जोधटा,सुरेश पाटीदार,डा बी एस निगवाले, डा रमेश कुमार रावत, डा भूपेंद्र डावर,धर्मेंद्र पाटीदार ,दीपक निमाड़े, डी पी जायसवाल,व आदर्श मतदान केंद्र में संतोष पाटीदार,नरेंद्र कोठे के माध्यम से विस्तृत रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
शासकिय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरमपुरी में आर्दश मतदान केंद्र की स्थापना की गई ,जिसमे आने वाले दलों से वास्तविक मतदान कैसे किया जाए का प्रेक्टिकल करवाया गया। समस्त जानकारी मीडिया नोडल अधिकारी प्रोफेसर अर्जुन गोरे शासकिय महाविद्यालय धरमपुरी मीडिया सहायक शैलेंद्र दवे,सुशील ठाकुर,नीलिमा सोनिया,लीला गोयल के माध्यम से प्रदान की गई।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*