महाराणा प्रताप की जयंती पर पीथमपुर मे भव्य वाहन रैली | Maharana pratap ki jayanti pr pithampur main bhavya vahan relly

 महाराणा प्रताप की जयंती पर पीथमपुर मे भव्य वाहन रैली

महाराणा प्रताप की जयंती पर पीथमपुर मे भव्य वाहन रैली

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर राजपूत समाज द्वारा रविवार शाम को नव निर्मित महाराणा प्रताप बस स्टैंड से  महाराणा प्रताप की 482 वी जयंती पर राजपूत समाज ने सर्व समाज को साथ लेकर नगर के प्रमुख मार्गों से  रैली निकाली ।रैली में लगभग 500 दो पहिया पर हजारों की संख्या में युवा से लेकर बुजुर्ग वर्ग तक का हर वर्ग का व्यक्ति इस विशाल वाहन रैली में शामिल हुआ। रैली शहर के मुख्य मार्गो से होकर पूरे नगर का भ्रमण किया । जगह जगह चौराहो पर विभिन्न समाजों और जनप्रतिनिधियों  द्वारा रैली पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर  कुंदन सिंह पंवार, नरेंद्र सिंह सालासर, मोनू बन्ना , उपेंद्र सिंह राजपूत, रणजीत ठाकुर, मोहन सिंह सिसोदिया, राजू सिंह शेखावत,  सर्व समाज की और से इस रैली में नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय वैष्णव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि अमृत जैन, अशोक पटेल,प्रकाश धाकड़, जीवन रघुवंशी, विजय सिंह रघुवंशी, कमल पटेल, गणेश जायसवाल , अमृत दरबार, अनूप मीणा, संजय सोनी, राम बिर्ला, कृष्णा पाल, संतोष गोड रोहित मेवाड़ा,सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन शामिल हुए। यात्रा मार्ग पर पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी । रैली के समापन पर कार्यक्रम हुआ  जिसमें महाराणा प्रताप के शौर्य की गाथा और उनके कार्यों के बारे में वक्ताओं ने जानकारी दी ।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post