पंचायत चुनाव में अवैध शराब के कारोबारियों पर आबकारी विभाग कि निगाह | Panchayat chunav main awaidh sharab ke karobariyo pr abkari vibhag ki nigah

पंचायत चुनाव में अवैध शराब के कारोबारियों पर आबकारी विभाग कि निगाह

अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत वृत धरमपुरी को 1 लाख 4 हजार रूपये की शराब जब्‍त 

पंचायत चुनाव में अवैध शराब के कारोबारियों पर आबकारी विभाग कि निगाह

धरमपुरी (गौतम केवट) - धार कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन के निर्देश और धरमपुरी एसडीएम भूपेंद्र सिंह रावत, सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार यशवंत धनोरा के मार्गदर्शन में तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर.एस.राय के नेतृत्व में धार जिले के व्रत धरमपुरी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आबकारी बल के द्वारा कार्यवाही करते हुए ब्राह्मणपुरी चौराहा पर दो पहिया वाहन से 8 देसी मदिरा प्लेन एवं गोवा व्हिस्‍की मदिरा जप्त कर ज्ञप. मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क) (च), 34 (2) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया तथा मौके से जीवन पिता अमर सिंह सीलोट को गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरा आरोपी प्रकाश मोतीलाल मौके से फरार हो गया आरोपी द्वारा अपने कथन में बताया गया कि शराब हम प्रकाश परमानंद मिलकर लाते थे एवं झाड़ी में छुपाकर चार-चार पेटी कर बेच देते और भी कुछ बेटियां फुटिया वाट कुंडा रोड पर नाले में झाड़ियों में छुपा कर रखी है । पुनः आरोपी को उसके बताए स्थान पर ले जाकर तलाशी लेने पर झाडियो में से एक पेटी देसी मदिरा प्लेन एवं गोवा व्हिस्की की 6 पेटी बरामद की इस प्रकार कुल 15 पेटी जप्त की गई संयुक्त सामग्री अनुमानित मूल्य लगभग 1 लाख 4 हजार 2 सौ 50 रूपये हैं । उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी आबकारी उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह चौहान मुख्य निरीक्षक समिलराम भगत की टीम के द्वारा की गई ।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments