जिला पंचायत सदस्य की प्रत्यासी उमा काग ने शुरू किया प्रचार
नर्सरी के बाद अब संभालेगी क्षेत्र के विकास की भी कमान
बड़वाह (विशाल कुमरावत) - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र में चहल-पहल शुरू हो गई| मालूम हो कि दुसरे चरण में आगामी 1 जुलाई को चुनाव होने वाले हैं| क्षेत्र में दुसरे चरण में चुनाव को लेकर जिला पंचायत सदस्य,जनपद सदस्य,सरपंच एवं पंच के उम्मीदवार के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है| चुनाव चिह्न मिलते ही बैनर,पोस्टर,चुनाव चिह्न आदि छापने को लेकर प्रत्याशी तथा चुनाव अभिकर्ताओ का चहल-पहल शुरू हो गई है| वहीं क्षेत्र में मतदाताओं को रिझाने को लेकर गांव मोहल्ले में प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान भी शुरू हो गया है|
रविवार को जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 10 से भाजपा अधिकृत प्रत्यासी उमा लक्षमण काग (चुनाव चिन्ह बैलगाड़ी)ने ओख्लेश्वर धाम में प्राचीन हनुमान जी का पूजन-अर्चन कर विजय प्राप्ति के लिए श्री हनुमान जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया| इसके बाद जनसंपर्क शुरू हुआ| इस अवसर पर उमा काग ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने मुझे क्षेत्र की सेवा करने का जो निर्देश दिए है,इसमें लिए में पार्टी की आभारी हु| उन्होंने कार्यकर्ताओ से निवेदन किया कि अपना सहयोग व समर्थन बनाए रखन के साथ-साथ क्षेत्र में प्रचार करके वोट मांगे क्योकि चुनाव में समय कम है,इसलिए हर कार्यकर्ता अपने को उम्मीदवार मानकर भ्रमण करे| उल्लेखनीय है कि उमा काग ग्राम सिरलाय में तिरुपति नर्सरी की कमान संभाल कर संचालित करती है| अब उन्हें क्षेत्र में जनता की सेवा करने का अवसर मिला है|
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments