महाआरती कर उद्योगपति मनवानी सेठ का जन्मदिन मनाया
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर मनवानी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर पर 13 जून सोमवार शाम को महा आरती के साथ उद्योगपति तुलसी मनवानी सेठ का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि संजय वैष्णव पूर्व सांसद प्रतिनिधि अमृत जैन पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष कविता प्रदीप द्विवेदी राजेश अगाल पिंटू जायसवाल दीपक चौहान पार्षद प्रतिनिधि सुभाष जयसवाल राज पटेल अयूब पटेल सत्यनारायण यादव संजय तिवारी रामप्रताप झंनू यादव लक्ष्मी मनवानी मीरा मोहनदास दीपा संजय तिवारी सुशील पांडे आदि ने फूल माला केक मिठाई खिलाकर जन्मदिन मनाया।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
Tags
dhar-nimad