त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2022 मतदाताओं के लिए जागरूकता रैली निकाली
धरमपुरी (गौतम) - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत आई टी आई धामनोद के प्राचार्य मांगीलाल मौर्य के निर्देशन में एवम वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा 200 छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए रेली निकालकर पंच,सरपंच,जनपद सदस्य के मतपत्रों के कलर की जानकारी देते हुए निष्पक्ष चुनाव के लिए युवाओं को प्रशिक्षित किया।
धरमपुरी उत्कृष्ट विद्यालय में अन्य तहसीलों से आने वाले मतदान दल के कर्मचारियों को चुनाव प्रशिक्षण अधिकारी नीता श्रीवास्तव के निर्देशन में प्रशिक्षण हेतु मोबाइल द्वारा शिक्षको के माध्यम से सूचना दी गई तथा आदर्श मतदान केंद्र का निर्माण किया गया। मतदाता जागरूकता सेंस की गतिविधियों में और अधिक तेजी लाने एवम अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करने हेतु आज सेंस नोडल अधिकारी प्रिया बुन्देल महिला एवम बाल विकास अधिकारी के निर्देशन में मास्टर ट्रेनर बिरजू गुप्ता , डॉ बी एस निगवाले के माध्यम से सभी विभागों से पधारे अधिकारीयो को विस्तृत रूप जानकारी प्रदान की इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी वीरसिंह राजपूत भी उपस्थित थे। समस्त जानकारी मीडिया नोडल अधिकारी प्रो.अर्जुन गोरे मीडिया सहायक शैलेन्द्र दवे,सुशील ठाकुर,नीलिमा सोनिया,लीला गोयल के माध्यम से दी गई।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments