आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में दिए मकान तोड़ने के नोटिस रहवासियों ने दिया तहसीलदार को ज्ञापन
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - औधोगिक क्षेत्र सेक्टर एक में सीसी पॉवर नाले के पास बसे झुग्गी झोपड़ी बस्ती के 57 मकान अतिक्रमण में तोड़ने के लिए नगर पालिका और तहसील कार्यालय द्वारा नोटिस जारी किया गया । नोटिस के विरोध में स्थानीय रहवासियों द्वारा तहसीलदार ओर एसडीएम पीथमपुर को ज्ञापन सौपा गया।रहवासियों ने ज्ञापन में मांग की है कि उन्हें पट्टा दिए जाए। उनका कहना है कि कई वर्षों से हम लोग यहां पर निवास कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार ज्यादातर आदिवासी समुदाय के लोग यहां पर निवास करते हैं। आदिवासी समाज के लोगो का साफ तौर पर कहना है कि आने वाले समय में हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे ।आदिवासी समाज के लोगों सिर्फ टारगेट किया जा रहा है। वही सिर पर बारिश है बावजूद इसके प्रशासन ने गरीबों के आशियाने तोड़ने पर आमदा है। जबकि शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ऐलान कर दिया था कि जो लोग जिस जगह निवास कर रहे हैं उन्हें वहीं पर काबिज रहेंगे उन्हें पट्टे दिए जाएंगे। बावजूद इसके स्थानीय जनप्रतिनिधियों के दबाव में आकर प्रशासन गरीबों के आशियाने उजाड़ने में लगा हुआ है। वही तहसीलदार का कहना है कि वार्ड क्रमांक 11 के लोगों द्वारा ज्ञापन दिया गया है। स्थाई पट्टे दिए जाने की मांग की है और उनका कहना है कि उनकी झूठी शिकायत की गई है। वहीं रह वासियों का कहना है की जून में बच्चों की पढ़ाई शुरू हो जाएगी यदि अतिक्रमण की कार्रवाई होती है तो ऐसे में पढ़ाई पर काफी बुरा असर होगा। यहां पर आंगनवाड़ी भी संचालित होती है बच्चों का भविष्य अंधकार में चला जाएगा।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*