खकनार जनपद हेतु, मतदान सामग्री वितरण केन्द्र-शा. उत्कृष्ट उ. मा. विद्यालय खकनार
कलेक्टर एवं एसपी ने संयुक्त रूप से जनपद पंचायत खकनार के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति केन्द्रों का किया निरीक्षण
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के कार्यो तथा मतदान सामग्री वितरण संबंधी कार्ययोजना के संबंध में तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा आज जनपद पंचायत खकनार के दौरे पर रहे।
इस दौरान उन्होंने नाम निर्देशन केन्द्र सिरपुर, डोईफोड़िया, खकनार का निरीक्षण करते हुए नाम निर्देशन प्राप्ति के दौरान की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री सिंह ने खकनार स्थित स्ट्रांग रूम का भी अवलोकन किया। निरीक्षण की इसी श्रृंखला में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्वाचन संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
निर्वाचन संबंधी तैयारियोें के मद्देनजर मतदान सामग्री वितरण की व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री लोढा ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खकनार का निरीक्षण किया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमति ज्योति शर्मा ने मतदान सामग्री वितरण संबंधी कार्ययोजना पर विस्तार रूप से कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खकनार श्री टेमने, तहसीलदार श्री संुदरलाल ठाकुर सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments