जिला पंचायत के वार्ड 9 से चुनाव लडने वाले भाजपा के आधा दर्जन से अधिक नामों पर हुई रायशुमारी
सादलपुर (नितेश परमार) - जिला पंचायत चुनाव में वार्ड क्रमांक 9 से चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों की सूची में आधा दर्जन से अधिक नाम सामने आए है। अब गेंद शीर्ष नेतृत्व के पाले में है जिला स्तर से अधिकृत नाम की घोषणा की जायेगी भाजपा मीडिया प्रभारी लोकेंद्रसिंह चौहन ने जानकारी देते हुए बताया की शुक्रवार को भाजपा सादलपुर मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक भाजपा कार्यालय सादलपुर में संपन्न हुई जिसमे भाजपा की और से नियुक्त पर्यवेक्षक डा.शरद विजयवर्गीय व मंडल के प्रभारी विजयसिंह रघुवंशी ने मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों से उपस्थित कार्यकर्ता व पदाधिकारियों से चर्चा की साथ ही बंद कमरे में चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों का फीडबैक लिया इस क्षेत्र से चुनाव लडने के लिए आधा दर्जन से अधिक नाम निकल कर सामने आए है जिन्हे सील बंद लिफाफे में जिला भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को सौप जायेगा वही से अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा होगी इस अवसर पर डॉक्टर शरद विजयवर्गीय ने कहा की प्रत्याशी कोई भी हो हमे मिल कर उसे विजय बनाना है शीर्ष स्तर से भी जिसका भी नाम अधिकृत होगा उसके लिए सब को काम करना है और भाजपा की जीत का परचम लहराना है । बैठक की शुरुआत पर्यवेक्षक व प्रभारी द्वारा दीप प्रज्जवलित व श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं.दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। अतिथियों का स्वागत मंडल अध्यक्ष मुन्नालाल पटेल ने किया स्वागत भाषण दीपक राठौड़ ने दिया संचालन लोकेंद्रसिंह चौहान ने किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे रायशुमारी के लिए पहुंचे पर्यवेक्षक।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*