भारतीय किसान संघ शाजापुर द्वारा प्याज एवं लहसुन के कम भाव को लेकर करेगी धरना प्रदर्शन
शाजापुर (मनोज हांडे) - आज दिनांक 8/6 /2022 को शाजापुर तहसील की बैठक रखी गई जिसमें कृषि देवता भगवान बलराम की चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शाजापुर तहसील के कार्यकर्ता मौजूद रहे
खासकर वर्तमान में किसान ने लागत लगाकर एवं मेहनत करते प्याज एवं लहसुन पैदा की वह फसल कौड़ियों के दाम बिक रही है जिसका वर्तमान भाव ₹50 पेसे से लेकर ₹5 तक मंडियों में दिख रही है जिससे किसानों को लागत भी नहीं निकल रही है जिससे प्रदेश के किसान की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है इस समस्या के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा
1 प्याज की फसल पर भावांतर योजना लागू की जाए जिससे 15 किलो रुपए किलो के हिसाब से सरकार द्वारा खरीदी जाए
2 .2020 3 वर्ष की तीसरी किस्त बाकी है उसे जल्द डाली जाए
3 किसान कर्ज माफी में सभी किसानों को संपूर्ण कर्ज माफी की जाए उक्त समस्या को लेकर भारतीय किसान संघ द्वारा 15 /6/2022 को कृषि उपज मंडी में एक दिवसीय धरना एवं ज्ञापन दिया जाएगा बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वाराराज बहादुर गुर्जर उपाध्यक्ष मुकेश पाटीदार जिला मीडिया प्रभारी ललित जी नागर जिला कार्यकारिणी सदस्य सत्यनारायण पाटीदार तहसील अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर तहसील मंत्री गजराज सिंह तहसील उपाध्यक्ष विजय गुरुजी तहसील सदस्य भगवान सिंह तहसील सदस्य माखन सिंह पाटीदार पोलाय कला तहसील उपाध्यक्ष एवं कमल कराडा तहसील मीडिया प्रभारी खंड संयोजक।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*