प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत जिले के उद्योगपतियों ने दी 6 लाख रूपये की सहयोग राशि
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिले में चलाये जा रहे ‘‘प्रोजेक्ट मुस्कान‘‘ अभियान की कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा निरंतर रूप से मॉनीटरिंग की जा रही है। तैयार रणनीति के साथ यह अभियान सघन रूप से चलाया जा रहा है। आज अभियान को सहयोग देने के लिए जिले के विभिन्न कलस्टरों के उद्योगपतियों द्वारा सहायता राशि रूपये 6 लाख चेक के माध्यम से कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह को दी गई है तथा उद्योगपतियों ने आज दी गई राशि के अतिरिक्त इस अभियान के लिए सहायता राशि के रूप में और 6 लाख रूपये देने की बात कही है।
इस अवसर पर जिला प्रशासन ने उद्योगपतियों का आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जिलेवासियों से अनुरोध किया है कि चलाये जा रहे ‘‘प्रोजेक्ट मुस्कान‘‘ में अपना सहयोग दें, ताकि हमारें जिले के बच्चें स्वस्थ्य एवं सुपोषित रहें तथा अपने जिले का नाम रोशन करें।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*