बेटी ने निभाया बेटे होने का फर्ज
शाजापुर (मनोज हांडे) - मोढ़ वणिक समाज शाजापुर के वरिष्ठ सदस्य रंथभवंर निवासी स्व. दामोदरदास जी गुप्ता के सुपुत्र एवं बाबू लाल जी गुप्ता (मीठा सेठ) बैरछा के भतीजे, दीपक गुप्ता (निछमा), मयूर गुप्ता (खंडवा) एवं मोहित गुप्ता (नयागांव) के श्वसुर साहब रवि गुप्ता बैरछा के बड़े भाई साहब श्री राधेश्याम गुप्ता का एक्सीडेंट में निधन हुआ। उनकी छोटी बिटिया कृष्णा गुप्ता के द्वारा पापा को मुखाग्नि दी गई।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
Tags
Shajapur