प्राचीन बोकनेश्वर महादेव मंदिर का 101 फिट ऊंचा होगा शिखर | Prachin bokneshwar mahadev mandir ka 101 fit ucha hoga shikhar

प्राचीन बोकनेश्वर महादेव मंदिर का 101 फिट ऊंचा होगा शिखर

प्राचीन बोकनेश्वर महादेव मंदिर का 101 फिट ऊंचा होगा शिखर

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर प्राचीन बोकनेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 16 जून गुरुवार को भव्य मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया गया। प्राचीन बोकनेश्वर महादेव मंदिर के पास ही करीब 9000 वर्ग मीटर का भव्य मंदिर निर्माण का विधिवत भूमि पूजन नगर पालिका अध्यक्ष कविता वैष्णव व विधायक प्रतिनिधि संजय वैष्णव के द्वारा किया गया। जानकारी देते हुए संजय वैष्णव ने बताया की पीथमपुर क्षेत्र के लिए यह एक ऐतिहासिक धरोहर है, जो बोकनेवर महादेव मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। इस धरोहर को  भव्य बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।  यह तय किया है की यहा एक भव्य ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण हों। करीब 9000 वर्ग मीटर के इस मंदिर में 7000 वर्ग फिट का बड़ा हाल, व 2000 वर्ग फिट का गर्भ गृह होगा जिसमे 11 फिट की भोलेनाथ की मूर्ति स्थापित की जाएगी ।साथ ही करीब 3 फिट ऊची शिवलिंग   स्थापित किया जायेगा। मंदिर के शिखर की ऊंचाई 101 फिट रहेगी। जो शहर के लिए एक नई पहचान साबित होगी। शहर में आने वाले हर व्यक्ति को सबसे पहले इस मंदिर के शिखर दर्शन प्राप्त होंगे। इस मंदिर के निर्माण में लगने वाला सारा पैसा जनसहयोग से एकत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रमोद झा देवेंद्र पटेल अमृत जैन, पिंटू जायसवाल, प्रकाश धाकड़ मनोज धाकड़,पार्षद मैना बाई मीणा, पार्षद क्षमा जयसवाल,कविता प्रदीप द्विवेदी अमृत रघुवंशी बालाराम मीणा, सुभाष जयसवाल, निलेश भारती तेजराम राठौर बाल चंद प्रजापति इस्लाम पटेल अयूब पटेल डॉ कृपाराम मुकाती जितेश वर्मा संजय सोनी सहित नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

प्राचीन बोकनेश्वर महादेव मंदिर का 101 फिट ऊंचा होगा शिखर

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News