प्रोजेक्ट मुस्कान: कलेक्टर ने की सुपरवाईजर श्रीमती मधुबाला चतुर्वेदी के कार्याे की प्रशंसा | Collector ne ki superviser shrimati madhubala chturvedi ke karyo ki prashansa

प्रोजेक्ट मुस्कान: कलेक्टर ने की सुपरवाईजर श्रीमती मधुबाला चतुर्वेदी के कार्याे की प्रशंसा

प्रोजेक्ट मुस्कान: कलेक्टर ने की सुपरवाईजर श्रीमती मधुबाला चतुर्वेदी के कार्याे की प्रशंसा

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - चाहे शासकीय अधिकारी हो,कर्मचारी हो या समाजसेवी या जिले का जागरूक नागरिक हो,सभी प्रोजेक्ट मुस्कान से जुड़कर प्रेमभाव के साथ भावनात्मक रूप से अपना सहयोग दे रहें हैं । पोषण पुनर्वास केन्द्रों में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों तथा आंगनवाडी सहित क्षेत्रों  में भ्रमण करती हुई टीम कुपोषित,सेम एवं मेम बच्चो की जांच कर उन्हें उपचार दे रही हैं ।

      प्रोजेक्ट मुस्कान अभियान से जुड़े भावनात्मक स्वरूप का उदाहरण आज महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर श्रीमती मधुबाला चतुर्वेदी ने दिया  । उन्होनंे पोषण पुनर्वास केन्द्र में उपचार ले रहे 9 साल के बच्चे के लिये अपना ब्लड डोनेट किया । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने सुपरवाईजर श्रीमती मधुबाला चतुर्वेदी का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान करने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई को निर्देशित किया ।

       विभिन्न जिला अधिकारियों द्वारा गोद ली गई आंगनवाडी केन्द्रो का निरंतर निरीक्षण करते हुए बच्चो के स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी तथा बच्चो को पोष्टिक आहार,फलों का वितरण,न्यूट्रीमिक्स पावडर इत्यादि दिये जा रहे हैं । कलेक्टर श्री सिंह के मार्गदर्शन में जिले में प्रोजेक्ट मुस्कान कुपोषित बच्चो को सामान्य श्रेणी में लाने के लिये चलाया जा रहा एक सघन अभियान हैं, यह अभियान जिला प्रशासन की प्राथमिकता में हैं ।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post