![]() |
| निर्माणाधीन मकान में युवक ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी Aajtak24 News |
रीवा - जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लौरी नंबर–02 में सोमवार सुबह एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की दुखद घटना सामने आई है। युवक का शव उसके निर्माणाधीन मकान के कमरे में फाँसी के फंदे पर झूलता मिला। घटना से पूरे गांव में शोक और सन्नाटा फैल गया। घटना की जानकारी देते हुए मृतक के छोटे भाई धर्मेन्द्र साकेत (18 वर्ष), पिता कमलेश्वर साकेत, निवासी ग्राम लौरी नंबर–02 ने बताया कि दिनांक 25 जनवरी 2026 की रात परिवार के सभी सदस्य सामान्य रूप से भोजन कर अपने-अपने घरों में सो गए थे। अगली सुबह 26 जनवरी 2026 को करीब 08 बजे, वह अपनी माता उर्मिला साकेत के साथ नए बन रहे मकान में दीवार की सिंचाई करने पहुँचे।
मकान के कमरे में प्रवेश करते ही उन्होंने देखा कि उनके बड़े भाई विजय साकेत (20 वर्ष) पिता कमलेश्वर साकेत, सेंटरिंग के लिए लगाए गए लकड़ी के गोले में अपने मफलर से बनाए गए फाँसी के फंदे के सहारे झूल रहे थे। यह दृश्य देखते ही दोनों घबरा गए और जोर-जोर से शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। सभी ने देखा कि युवक की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। परिजनों द्वारा किसी प्रकार की मारपीट, विवाद या संदेह की बात नहीं बताई गई है। मृतक द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों की जानकारी भी परिजनों को नहीं है। घटना की सूचना मिलने पर थाना गढ़ के सहायक उप निरीक्षक एच.डी. वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही सबसे पहले मर्ग इंटिमेशन दर्ज की गई, तत्पश्चात घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस द्वारा मृतक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक पर्स मिला, जिसमें लगभग दो से तीन सौ रुपये नकद, एक लाइटर, लिप बाम तथा कुछ कागज मिले, जिन पर कुछ मोबाइल नंबर लिखे हुए थे। कोई सुसाइड नोट अथवा आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है।
सहायक उप निरीक्षक एच.डी. वर्मा के अनुसार प्रथम दृष्टया आत्महत्या के पीछे बेरोजगारी या नशे की लत जैसी संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं की जा सकती। उन्होंने बताया कि परिजन गहरे शोक में हैं, जिस कारण फिलहाल उनसे विस्तृत बयान नहीं लिए गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। मामले में मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।
