नपा मुख्य कार्यालय के मुख्य द्वार पर ट्रक पलटा | NP mukya karyalay ke mukhya dvra pr truck palta

नपा मुख्य कार्यालय के मुख्य द्वार पर ट्रक पलटा

नपा मुख्य कार्यालय के मुख्य द्वार पर ट्रक पलटा

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर सेक्टर 1  नगर पालिका मुख्य कार्यालय के मुख्य गेट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते होते बचा। ट्रक यू पी 70 एफ टी 1189 पीथमपुर से राऊ जाते समय अचानक संतुलन बिगड़ जाने के कारण नगर पालिका के मुख्य गेट में जा घुसा। हादसे में एक व्यक्ति को मामूली चोट आई हे।  सुबह इस सड़क पर कंपनियों में काम करने हजारों श्रमिक जाते हे।ट्रक में बड़े वाहनो की डिस्क भरी हुई थीं ट्रक के अचानक पलटी खाने से ट्रक का समान बिखर गया जिससे नगर पालिका का गेट पूरी तरह  बंद हो गया। बाद में जे सी बी की मदद से समान को हटा कर रास्ता चालू करवाया गया। वही हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की इस चौराहे पर चारो तरफ से तेज गति से वाहन आते हे और अक्सर हादसे होते रहते हे। इस बार गनीमत रही की ट्रक पैदल राहगीरों पर नही पलटी खाया। नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता।

नपा मुख्य कार्यालय के मुख्य द्वार पर ट्रक पलटा

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments