युवा विनोद बसेने पर दांव खेलकर भाजपा, कांग्रेस दोनों सेे छिन सकती है वार्ड क्रमांक 04 की सीट | Yuva vinod basene pr danv khel kr bhajpa congress dono se chhin sakti hai ward kramank 4 ki seat

युवा विनोद बसेने पर दांव खेलकर भाजपा, कांग्रेस दोनों सेे छिन सकती है वार्ड क्रमांक 04 की सीट

युवा विनोद बसेने पर दांव खेलकर भाजपा, कांग्रेस दोनों सेे छिन सकती है वार्ड क्रमांक 04 की सीट

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - 11 जून को नगरपालिका की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नपा चुनाव का बिगुल बज गया है, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, जो आगामी 18 जून तक चलेगी। जिसके बाद नामांकन पत्रोें की जांच एवं नाम वापसी के बाद 22 जून को चुनाव में खड़े रहने वाले उम्मीदवारोें को चुनाव चिन्ह आबंटित किया जायेगा।

इसके साथ ही वार्डो से प्रत्याशियोें के नाम भी सामने आने लगे है और लगातार, वह अपनी-अपनी पार्टियों के सामने अपनी दावेदारी भी रख रहे है, ऐसे ही एक युवा विनोद बसेने उर्फ दीनु भैया

नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 04 से निर्दलीय नामांकन फॉर्म पेश की हैै। एक जानकारी के अनुसार अपने साथियों के साथ उन्हांेने अपना नामांकन फॉर्म भरा है  

वैसे तो नपा चुनाव के दौरान, भाजपा में पार्षद टिकिट के लिए, एक अनार और सौ बीमार वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। हर कोई टिकिट का दावेेदार है, ऐसे में कई नये चेहरे भी सामने आ रहे है। जिसमें नगरीय क्षेत्र वार्ड क्रमांक 04 से युवा चेेहरे के रूप में विनोद बसेने एक नया चेहरा है। सामाजिक संगठनों के साथ ही सामाजिक क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाने वाले विनोद बसेने का सतत संपर्क सर्वसमाज के हर लोगों से है, जिनके सुख-दुःख में वह हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़े देखे गये है। वहीं जिस जाति से वह संबंध रखते है, वह जाति भी वार्ड में बहुतायत में है, ऐसे में विनोद के साथ कई चिजेे, प्लस में है, जो निर्दलीय प्रत्याशी को इस वार्ड 04 से जीत दिला सकती है,

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post