गांव वालों ने आवेदन सोपा
शाजापुर (मनोज हांडे) - ग्राम खेड़ा पिनदोनिया में बंदोबस्त 1998 के मैं कुछ लोगों के द्वारा सरकारी जमीन को नाम से करवाया और बहुत से लोग की जमीन जहां पर वह मौजूद है वहां पर ना होकर कहीं और निकालती है जिसके घर पर निकलती है उसकी और कहीं इस प्रकार पुर गांव में 70% गलती होने पर गांव वालों ने आवेदन दिया और सुधार की मांग की और तब तक सीमांकन का कार्य रोका जाए आवेदन खेड़ा पिन दुनिया ग्राम वासियों की ओर से।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
Tags
Shajapur