सीवरेज कार्य मे लापरवाही से बाईक सवार को आई चोटे, पहले भी कम्पनी के ही एक मजदूर को अपनी जान गवाना पड़ी थी
धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले की तहसील धरमपुरी में पीदास कंपनी द्वारा सीवरेज का कार्य लापरवाही पूर्वक तरीके से किया जा रहा है जिसके कारण वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होकर चोटिल हो रहे है वही दुकानदार भी बार बार की हो रही खुदाई से परेशान है।व्यापरियो का कहना है शादी ब्याह का सीजन है ओर ठेकेदार ने सड़क की खुदाई शुरू कर दी ऐसे में ग्राहकी प्रभावित हो रही है।गड्डो पर कही संकेतक भी नजर नही आते है खुदाई के दौरान मार्ग को बन्द भी नही किया जाता जिसके कारण नगर त्रिलोक राठौड़ अपने पुत्र के साथ बाईक पर सवार होकर मंदिर जा रहे थे इसी दौरान बाईक फिसल गई और रोड़ पर खुदे गड्ढे में गिरने से बचने के लिए इमरजेंसी में अगला ब्रेक लगाना पड़ा,जिससे पैरों में गम्भीर चोटे आई है।बता दे पूर्व में भी ठेकेदार की लापरवाही से कम्पनी के ही एक मजदूर को अपनी जान गवाना पड़ी थी बाईक सवार युवक त्रिलोक राठौड़ ने पीदास कम्पनी के ठेकेदार के विरुद्ध आवेदन पुलिस थाने पर एस.एल पाटीदार को देकर कार्रवाई की मांग की है।
क्या कहते है..
पीदास कम्पनी कम्पनी के द्वारा नगर की सड़को को जो बार बार खोदा जा रहा उसके कारण आमजन बहुत परेशान है,इस रोड पर जो खुदाई चल रही है उसके कारण दो लोगो को पैर में चोटें आई है साथ ही सीजन के चलते हम लोगो की ग्राहकी भी प्रभावित हो रही है खुदाई के दौरान संकेतक भी नही लगाए जाते है। जिससे वाहन चालक सीधे घुस जाते है हमारा निवेदन है इस कार्य को अभी बन्द करवाया जाए।
कमलेश राठौड़ व्यापारी
नगर में सीवरेज का कार्य चल रहा है ओर ठेकेदार को निर्देश है कि जो भी कार्य करे बेरिकेट्स लगाकर करे जिससे आवागमन में पब्लिक को परेशानी न हो हा ये बात सज्ञान में आई है कि ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती जा रही है हम उसको दिखवाते है अगर लापरवाही की जा रही है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।
रामप्रसाद भावरे सीएमओ धरमपुरी
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*