सिंघाना में अवैध अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई गई
मनावर (पवन प्रजापत) - एमपीआरडीसी के तहत ढाई मीटर यानी 8 फीट के अंतर अवैध अतिक्रमण हटाया गया मेन रोड मनावर मार्ग से लेकर बड़वानी मार्ग तक रोड के दोनों तड़पा अवैध. अतिक्रमण हटाया जा रहा है जिसके अंदर टीन सेट वह ओतले पेडिया. होटल वह दुकनो के बाहर लगाई गई पक्की भर्तियां वह टाइल्स व पेवर्स हटाई गई. बाकी मकान व बिल्डिंग नोटिस देकर सोमवार को हटाया जाएगा।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
Tags
dhar-nimad