संत सिंगाजी पावर परियोजना की तीसरी इकाई से विधुत उत्पादन ठप | Sant singaji pawar pariyojna ki tisri ikai se vidhut utpadan thap

संत सिंगाजी पावर परियोजना की तीसरी इकाई से विधुत उत्पादन ठप 

कोयले की कमी के बाद अब  पानी के लिए  तरस रही है  परियोजना 

पानी की कमी से स्लरी लाइन चौक होने के कारण बंद करनी पड़ी इकाई पाइपलाइन काटकर निकली जा रही है राखड 

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी मे लागू नही होती कंपनी की नियमावली बगेर टेक्निकल डायरेक्टर के चल रही कंपनी 

इलेक्ट्रिक फाल्ट बता कर गुमराह कर रहे है अधिकारी 

संत सिंगाजी पावर परियोजना की तीसरी इकाई से विधुत उत्पादन ठप

मान्धाता (सतीश गम्बरे) - संत सिंगाजी पावर परियोजना मे  घटिया मटेरियल लगाकर तैयार की गई 660 मेगावाट की इकाई नंबर तीन सोमवार रात अचानक ट्रिप होकर बंद हो गई जिसका सुधार कार्य मंगलवार भी जारी रहा सूत्रो के अनुसार परियोजना कोयले के बाद अब पानी के लिए तरस रही है बताया जा रहा है की परियोजना को पर्याप्त पानी नही मिल पा रहा है जिस कारण इकाइयां पूरी क्षमता से बिजली उत्पादन नही कर पा रही है जिससे  बिजली बनाने का खर्च बढ़ रहा है सोमवार रात  इकाई नंबर तीन मे पानी की कमी के कारण राखड बांध  तक राखड़ नही पहुच सकी पानी की कमी के कारण पाइपलाइन चौक हो गई इसी लाइन को जगह जगह  काट काटकर सारी राखड को खाली किया जा रहा है सारी नालियां राखड से भरी पड़ी है इकाई का अचानक  से बंद होना  ऐसे  समय मे गंभीर चूक माना जा रहा  है वर्तमान मे सरकार को निर्बाध बिजली उत्पादन कर प्रदेश को अंधेरे से मुक्त रखना है लेकिन यहा प्रबंधन की अकुशलता से चलती हुई इकाई बंद हो गई वही अधिकारी इस बात को छुपाकर एलेक्ट्रिक फाल्ट बता रहे है

अब तक नही किया जा सका इकाइयों  पी जी टेस्ट  

निर्माण एजेंसी एल एंड टी पावर को दिए गए कार्यआदेश मे इकाइयों के निर्माण के तीन महीने के अंदर ही परफार्मेंस गारंटी टेस्ट कराने का स्पष्ट उल्लेख है लेकिन करीब तीन साल से ज्यादा बीत जाने के बाद भी इकाइयों का पी जी टेस्ट नही किया जा सका जबकि अब तक संधारण सहित टरबाइन टूटने मे  इकाइयों मे सेंकड़ों करोड़ के नये काम करा दिए गए है फिर भी इकाइयां ज्यादा कोयला एवं ऑइल खा रही निश्चित मापदंड नही मिलने से ये नव निर्मित इकाइयां प्रदेश की चालीस साल पुरानी इकाइयों से भी महंगी बिजली का निर्माण कर रही है 

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी मे लागू नही होती कंपनी की नियमावली बगेर टेक्निकल डायरेक्टर के चल रही कंपनी 

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी मे करीब दो साल से कंपनी की नियमावली शिथिल पड़ी है ओर सरकार के नुमाइंदे खामोश है कंपनी मे टेक्निकल डायरेक्टर का महत्वपूर्ण पद सालो से खाली पड़ा है इस पद पर बेठा अधिकारी पूरे प्रदेश की परियोजनाओ की  टेक्निकल मानिटरिंग करता है जिस कारण कंपनी कई गंभीर समस्याओ को आने से पहले ही रोक कर  करोडो रुपये बचाए जाते है लेकिन यहा तो शायद यह महत्वपूर्ण पद को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है जो कंपनी के लिए बहुत घातक है ऊर्जा सचिव को इस ओर गंभीरता से निर्णय लेने की जरूरत है 

वर्जन 

इकाई नम्बर तीन मे तकनीकी समस्या आने से इकाई को बंद किया है फाल्ट अटेंड कर कल सुबह  इकाई को फिर से शुरू कर दिया जाएगा॥  

अनिल कुमार शर्मा ..मुख्य अभियंता 

संत सिंगाजी पावर परियोजना

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News