कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने हाथ ठेला चलाकर आंगनवाड़ी केन्द्रों हेतु खिलौनें, पुस्तकें व अन्य सामग्रियों के एकत्रीकत किया
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने अभियान से जुड़ने हेतु की जनहित में की अपील
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों हेतु जन सहभागिता से खिलौनें, पुस्तकें व अन्य सामग्री एकत्रीकरण किए जाने का आव्हान किया गया है। इसी श्रृंखला में बुरहानपुर जिले में उक्त कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न स्थानों में किया गया। वहीं कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर कॉलोनी सिविल लाईन से किया। उन्होंने इस अवसर पर हाथ ठेला चलाकर स्वयं के घर से टेडी बियर, बच्चों की बड़ी कार, साईकिल सहित अन्य खिलौनें एकत्रित किये तथा कॉलोनी के अन्य अधिकारियों के घर पहुँचकर आंगनवाड़ी केन्द्रों हेतु खिलौनें, सामग्री प्राप्त की।
कार्यक्रम का शुभारंभ जागृति कला केन्द्र द्वारा गीतों के माध्यम से किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा ने भी खिलौनें देकर अपनी सहभागिता की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री रोहित सिसोनिया, सहायक कलेक्टर श्री प्रखर सिंह, अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, एसडीएम श्री के.आर.बडोले, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*