पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता राधेश्याम भगत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल भोपाल पहुंचा
भोपाल - सोमवार 23 मई 22 को सरदारपुर के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता राधेश्याम भगत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल भोपाल पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल में कैलाशचंद्र मारु, पूर्व जनपद सदस्य मुन्नालाल मारु , दिलीप मारु सहित अनेक लोग उपस्थित थे। जहाँ प्रदेश के मुखिया श्री शिवराजसिंह चौहान , उद्योग मंत्री श्री राजवर्धनसिंह जी दत्तीगांव, मुख्यमंत्री जी के निजी सलाहकार श्री शिव चौबे जी, गैस त्रासदी मंत्री श्री विश्वासजी सारंग एवम भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पंकज जी जोशी सहित अनेक मंत्रियों से मिलकर क्षेत्र के विकास के लिये अनेक समस्याओं पर चर्चा की जिसमे लाबरिया से पदमपुरा मार्ग , बामनखेड़ी, तालाब का गहरीकरण, दसाई की अधूरी पेयजल योजना,दंतोली से लेड़गाव मार्ग, पो इमली से बयडा मार्ग सहित अनेक समस्याओं से अवगत करवाया।
माननीय मुख्यमंत्री जी एवम उद्योग मंत्रीजी सहित समस्त नेताओ ने अपने स्तर पर सरदारपुर तहसील की समस्याओं के निराकारण हेतु विकास कार्य करने का आश्वासन दिया।
उद्योग मंत्री श्री राजवर्धनसिंह जी दत्तिगांव ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि सरदारपुर एवम बदनावर के विकास में कोई कसर नही छोड़ी जावेगी।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*