आशा कार्यकर्ताओं ने मंत्री विश्वास सारंग के सामने रखी समस्या | Asha karyakartao ne mantri vishvash sarang ke samne rakhi samasya

आशा कार्यकर्ताओं ने मंत्री विश्वास सारंग के सामने रखी समस्या

भोपाल गांधी भवन में हुआ सम्मेलन का आयोजन

सारंग ने बढ़ाया आशा कार्यकर्ताओं का मनोबल

आशा कार्यकर्ताओं ने मंत्री विश्वास सारंग के सामने रखी समस्या

सरदारपुर (कैलाश पटेल) - भोपाल राजधानी में सोमवार को मध्य प्रदेश आशा कार्यकर्ता, उषा, आशा सहयोगी संघ का सम्मेलन संपन्न हुआ यह सम्मेलन भोपाल सीएम हाउस के पास गांधी भवन में आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विश्वास कैलाश सारंग चिकित्सा मंत्री उपस्थित रहे आशा सम्मेलन में संगठन की प्रदेश अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकर्ताओं ने मंत्री सारंग का पुष्प हार फूल गुलदस्ता एवं स्वागत गीत से सम्मान किया प्रदेश अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए मंत्री के सामने समस्या रखी जिसमें आशा कार्यकर्ता एवं उषा आशा सहयोगी बहनें जो जिले में परेशान हो रही है कोविड का पैसा प्रतिशत तक 200 रुपए एन आर एच एम के द्वारा निकाला गया था लेकिन आज तक कार्यकर्ता बहनों को नहीं दिया गया है से अवगत कराया वही वही मोबाइल फोन 52 जिले के लिए आए थे लेकिन तीन-चार जिले में ही मोबाइल दिए गए हैं और जो आशा कार्यकर्ता बहने क्षेत्र में काम करती हैं उनका समय पर भी भुगतान नहीं किया जाता है एवं धार जिले में एक आशा कार्यकर्ता भूरी मावी जो 15 साल से क्षेत्र में सेवा दे रही थी जो कि डॉ मुकेश मालवीय सिविल सर्जन के द्वारा उसको पद से पृथक कर दिया गया है गलती इतनी की एलटीटी केस उसने प्राइवेट हॉस्पिटल में करवा दिया इसलिए सिविल सर्जन धार के द्वारा भूरी मावी को पद से पृथक कर दिया एवं किसी आशा का 4000 रुपए रूटीन बनता है उसका 2000 रुपए ही डाला जाता है हर जिले की यही समस्या है इस पर विश्वास कैलाश सारंग चिकित्सा मंत्री ने आशा कार्यकर्ता, उषा, आशा सहयोगी बहनों का मनोबल बढ़ाया और मंत्री सारंग ने संबोधित करते हुए कहा कि आप रीड की हड्डी हो और आप सभी बहनों ने कोविड कॉल में बहुत अच्छा काम किया है इसलिए जो भी आपकी समस्या है मैं एन, आर ,एच ,एम में बात करूंगा साथ ही उन्होंने तत्काल समस्या खत्म कराने का आश्वासन भी दिया है और सारंग ने कहा अब 75 हजार कार्यकर्ता सभी  मेरी बहने हैं मेरी बहनों को कोई समस्या नहीं आने दूंगा सम्मेलन में सभी जिले से आए कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी समस्या रखी और सभी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष  विभा श्रीवास्तव का स्वागत किया एवं बालाघाट की जिला अध्यक्ष रोहनता ठाकरे वह उनकी टीम  के  द्वारा इंदौर संभागीय अध्यक्ष शंकरलाल मारू का भी गुलदस्ता देकर सम्मान किया वही इंदौर संभागीय अध्यक्ष शंकरलाल मारू ने अपनी छोटी बहन जेवा खान भोपाल की मीडिया प्रभारी का गुलदस्ता देखकर सम्मान किया और धार जिला अध्यक्ष संगीता मारू ने संबोधित करते हुए कहां की आशा कार्यकर्ता , उषा, को फिक्स मानदेय ₹10000 एवं सहयोगी को ₹15000 दिए जावे व सहयोगी के पास 10 से 15 गांव रहते हैं तो फील्ड विजिट करने के लिए एक्टिवा भी दी जाए। 

इस अवसर पर भोपाल जिला अध्यक्ष मनीषा राजपूत, भोपाल ग्रामीण जिला अध्यक्ष कविता सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष  ममता खिलजी , प्रदेश सचिव कविता सैनी, रतलाम से पूनम दायमा, बालाघाट जिला अध्यक्ष रोहनता ठाकरे, धार जिला अध्यक्ष संगीता मारू मोयाखेड़ा, धार ब्लॉक अध्यक्ष किरण भोसले, अनीता शर्मा, गरिमा बोडाने, प्रेमलता डोड, भूरी मावी, बदनावर ब्लॉक अध्यक्ष कौशल्या पाटीदार, नीलोफर,  धनी परमार, रेखा भूरिया , माया दिनेश, सुनीता, नीलम बामनिया पूरे कार्यक्रम का संचालन ममता खिलजी एवं कविता सैनी भोपाल ने किया कार्यक्रम का आभार भोपाल मीडिया प्रभारी जेवा खान एवं प्रदेश अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव ने माना।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News