नीमच में हुई हत्या के विरोध में राज्यपाल के नाम कांग्रेस ने सीएसपी को ज्ञापन सौंपा | Neemuch main hui hatya ke virodh main rajyapal ke naam congress ne csp ko gyapan sopa

नीमच में हुई हत्या के विरोध में राज्यपाल के नाम कांग्रेस ने सीएसपी को ज्ञापन सौंपा

नीमच में हुई हत्या के विरोध में राज्यपाल के नाम कांग्रेस ने सीएसपी  को ज्ञापन सौंपा

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 23 मई सोमवार को सुबह 11:00 बजे शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा हत्या के विरोध में राज्यपाल के नाम  पुलिस थाना पीथमपुर    पर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

विगत दिनों प्रदेश के नीमच जिले के मनासा गांव मैं बुजुर्ग भवरलाल जैन से नाम जानने के लिए भाजपा युवा मोर्चा का कार्यकर्ता दिनेश कुशवाह के द्वारा चाटे मार मार के हत्या कर दी ।भवरलाल जैन के द्वारा बहुत ही निवेदन करने के बाद भी वह व्यक्ति उन्हें प्रताड़ित करता रहा। अंत में उस बुजुर्ग के मौत हो गई। शहर कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश सेन ने कहां कि मध्यप्रदेश में नाम के नाम पर व्यक्ति की हत्या की जाती है ।पहला ऐसा राज्य बन गया है ।भाजपा युवा मोर्चा का नेता उसे मोहम्मद हो तुम ऐसा बोलते हुए चाटे मारता रहा । भवरलाल जैन का कसूर इतना था कि वह अपना नाम नहीं बता पा रहा था। इसके बावजूद  नेता का दिल नहीं पसीजा और अपनी शाबाशी लेने के लिए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। धार जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग  अध्यक्ष डॉ एस आर गोयल  ने बताया कि   प्रदेश में सामाजिक और जातिवाद का भेदभाव ज्यादा पनप रहा है। इस प्रकार के भेदभाव को अगर नहीं रोका गया तो आने वाले समय में अनेक समाज में टकराव पैदा होगा ।प्रदेश के गृहमंत्री के द्वारा बयान दिया गया कि वह बुजुर्ग व्यक्ति अपना परिचय सही नहीं बता पा रहा था इस कारण से दिनेश नामक व्यक्ति ने उनके साथ मारपीट की । कठोर कार्रवाई की बात नहीं की। ऐसे बयान का क्या उचित है। भाजपा नेता बुजुर्ग भंवरलाल को जबरन मुसलमान समझ मारता रहा। और बोलता है कि तुम्हारा नाम मोहम्मद है मोहम्मद है ।ऐसा बोलते हुए  करीब 15 चाटे मारे ।    ज्ञापन नगर पुलिस अधीक्षक श्री तरुण सिंह बघेल जी को सौंपा गया।  आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की।  ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से  शहर कांग्रेस कमेटी पीथमपुर  अध्यक्ष जगदीश सेन धार जिला अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष डॉ एस आर गोयल  युवा कांग्रेस अध्यक्ष अर्पित नागर प्रदेश असंगठित कामगार कर्मचारी प्रदेश सचिव  मोनिका सोलंकी शहर कार्यकारी अध्यक्ष रमेश मिश्रा पूर्व पार्षद दिलीप थोराट पूर्व पार्षद जीवन जिनावा वार्ड क्रमांक 17 के पार्षद लालू शर्मा श्रमिक नेता के वी सिंह पूर्व पार्षद रमेश जी युवा नेता विवेक शर्मा कृष्ण गोपाल अग्रवाल दीपू यादव सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे ज्ञापन का वाचन डॉ एस आर गोयल ने किया ।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post