पूर्णाहुति व भंडारे के साथ प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन
हजारों की संख्या भक्तों ने ग्रहण की प्रसादी
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - सेक्टर नंबर 3 कलमोदिया कालोनी में स्थित मां दुर्गा के नवनिर्मित मंदिर मेंं पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा का समापन सोमवार को पुर्णाहुति व भंडारे के साथ संपन्न हुआ। सोमवार को पुर्णाहुति के बाद शाम को शुरू हुआ भंडारा देर रात तक चलता रहा। कलमोदिया कालोनी मे सार्वजनिक रूप से कीए जा रहे रहे इस आयोजन में मंदिर मे माता दुर्गा की मुर्ति स्थापित की गई। मुर्ति की स्थापना व महाआरती के बाद यहां भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम 12 मई से शुरू हुआ था, अंतिम दिन सोमवार को पूर्णाहुति के साथ प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन हुआ। सुबह 9 बजे से कार्यक्रम शुरू हुआ और दोपहर में मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा व पुर्णाहुति के बाद भगवान को प्रसाद चढ़ाया गया जिसके बाद से भंडारा शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा। भंडारे में बगदून, इंडोरामा, मण्डलावदा एवं आसपास क्षेत्र के हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे और उन्होंने महा प्रसादी ग्रहण की।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*