नव निर्माणाधीन शनिदेव मंदिर में होगी प्राण प्रतिष्ठा
नव कुण्डात्मक नव ग्रह महायज्ञ का आयोजन
राजोद (रामलाल सगित्रा) - नगर के कोटेश्वरी नदी किनारे स्थित अति प्राचीन श्री रामबोला धाम पर नव ग्रह शनिदेव मंदिर का नवीन निर्माण जन सहयोग से किया गया! जिसमें श्री शनिदेव व नवग्रह देवताओं की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा आयोजन का कार्यक्रम नव कुण्डात्मक नवग्रह महायज्ञ के द्वारा किया जावेगा ! कार्यक्रम दिनांक 25 मई 2022, बुधवार से 31 मई 2022 मंगलवार तक चलेगा! कार्यक्रम रामबोला धाम के महंत श्री श्री 1008 श्री गणपत दास जी महाराज के सानिध्य में चलेगा जिसमें यज्ञाचार्य पंडित श्री शितलनारायण जी दीक्षित इंदौर रहेंगे! दिनांक 25 मई बुधवार को यजमानों को हेमाद्रि, दशविध स्नान, जल यात्रा, पंचांग कर्म, मंडप प्रवेश एवं मंडप स्थापना का कार्यक्रम किया जावेगा! इसके बाद प्रतिदिन हवन पूजन का कार्यक्रम जारी रहेगा तथा दिनांक 30 मई सोमवार को देव पूजन व हवन के साथ श्री शनिदेव एवं नवग्रह देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा की जावेगी! इसके बाद दिनांक 31 मई मंगलवार को देव पूजन, गंगाजल, महा आरती के साथ पूर्णाहुति कर महा प्रसादी का आयोजन रखा जावेगा।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*