नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ में लगाई आग, एसपी ने कहा नक्सली हताश हो चुके हैं | Naksaliyo ne tendupatta fad main lagai aag

नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ में लगाई आग, एसपी ने कहा नक्सली हताश हो चुके हैं

नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ में लगाई आग, एसपी ने कहा नक्सली हताश हो चुके हैं

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित लांजी थाना अंतर्गत ग्राम दर्रेकसा में बीती दरम्यानी रात में तेन्दुपत्ता के कई फडों में आग लगा दी । एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए इसे नक्सलियों की हताशा करार दिया है  नक्सलियों यहां लाल स्याही से लिखा पर्चा चस्पा किया है जिसमें तेंदूपत्ता मजदूरों की मांगें न माने जाने के कारण इस घटना को अंजाम देना लिखा है । पर्चे में नव जनवादी क्रांति जिंदाबाद आए भारत की कम्युनिष्ट पार्टी माओवादी भी लिखा है । एसपी समीर सौरभ ने बताया कि बीती रात नक्सलियों ने ग्राम दर्रेकसा में कुछ तेंदूपत्ता फडों को आग के हवाले कर दिया है । चूंकि पिछले काफी समय सड़ इन इलाकों में पुलिस की सर्चिंग तेज होने से नक्सली तेंदूपत्ता ठेकेदारों से अवैध वसूली नहीं कर पा रहे थे । यह घटना उसी हताशा का परिणाम है । हमने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर क्षेत्र में सर्चिंग बड़ा दी है।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post