नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ में लगाई आग, एसपी ने कहा नक्सली हताश हो चुके हैं
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित लांजी थाना अंतर्गत ग्राम दर्रेकसा में बीती दरम्यानी रात में तेन्दुपत्ता के कई फडों में आग लगा दी । एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए इसे नक्सलियों की हताशा करार दिया है नक्सलियों यहां लाल स्याही से लिखा पर्चा चस्पा किया है जिसमें तेंदूपत्ता मजदूरों की मांगें न माने जाने के कारण इस घटना को अंजाम देना लिखा है । पर्चे में नव जनवादी क्रांति जिंदाबाद आए भारत की कम्युनिष्ट पार्टी माओवादी भी लिखा है । एसपी समीर सौरभ ने बताया कि बीती रात नक्सलियों ने ग्राम दर्रेकसा में कुछ तेंदूपत्ता फडों को आग के हवाले कर दिया है । चूंकि पिछले काफी समय सड़ इन इलाकों में पुलिस की सर्चिंग तेज होने से नक्सली तेंदूपत्ता ठेकेदारों से अवैध वसूली नहीं कर पा रहे थे । यह घटना उसी हताशा का परिणाम है । हमने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर क्षेत्र में सर्चिंग बड़ा दी है।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments