मनावर क्षेत्र के शिक्षकों ने भोपाल में प्रशिक्षण लिया | Manawar shetr ke shikshako ne bhopal main prashikshan liya

मनावर क्षेत्र के शिक्षकों ने भोपाल में प्रशिक्षण लिया

मनावर क्षेत्र के शिक्षकों ने भोपाल में प्रशिक्षण लिया

मनावर (पवन प्रजापत) - निपुण भारत योजना के अंतर्गत राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के द्वारा प्रत्येक विकासखण्ड के चार शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के तहत बुनियादी शिक्षा और संख्या ज्ञान पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण आई ए एस ई भोपाल में आयोजित किया । जिसमें मनावर विकास खंड से मुकेश मेहता, रामेश्वर शर्मा(राम शर्मा परिंदा),अमृत उजले और पवन सिंदड़ा , गंधवानी से रेखा शर्मा, यशोदा परमार, ओमप्रकाश विश्वकर्मा और प्रदीप प्रजापति ने भाग लिया । निपुण भारत मिशन अंकुर के तहत कक्षा 1 और 2 के बच्चों के लिए बुनियादी साक्षरता, संख्या ज्ञान एवं जीवन के बुनियादी कौशलों पर हिन्दी में एस आर जी महेन्द्र तिवारी,शिवकांत सिंग,रवि सर और गणित में एस आर जी रिचा श्रीवास्तव व सैयद सर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । समस्त प्रशिक्षणार्थियों ने श्रेष्ठ प्रशिक्षण देने हेतु एस आर जी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर कक्ष क्रमांक 4 में नीतीश राठौर, सुरेश यादव,पुष्कर पाटीदार, विजय शर्मा, कमलेश चौहान, अरविंद मेवाड़े, भूपेंद्र वर्मा, तृप्ति सक्सेना, प्रतिभा परमार, संगीता सोलंकी,प्रभात मांडलिक,हरजी मुकाती,शैल कुमार जैन, महेश चौधरी,प्रकाश गुर्जर,प्रेम सिंह देसाई, भूपेंद्र भंवर,श्रृद्धानंद उपाध्याय, अनिल राठौड़, विष्णु गोपाल गोयल, आचार्य किशोर उपाध्याय पौराणिक, दिलीप सोलंकी, अनिल नामदेव, सीताराम मुवेल,पिंटु यादव, शंकरलाल मरोला आदि उपस्थित थे ।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post