आदिगुरु शंकराचार्य जन्म जंयती उत्सव मनाया
बोरगांव (चेतन साहू) - आज सौसर विकासखंड में जन अभियान परिषद के तत्वाधान में आदि गुरु शंकराचार्य जी इनकी जन्म जयंती उत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ यह कार्यक्रम स्थानीय मंजुला भवन मैं दोपहर 12:00 बजे प्रारंभ हुआ इस कार्यक्रम को एकता पर्व के के रुपमे कार्यक्रम में सम्मिलित क्षेत्र के पूर्व विधायक पूर्व राज्य मंत्री नानाभाऊ मोहोड सतीश भाऊ बोडखे जी एवं ग्राम से प्रस्फुटन समिति के सदस्य राजेंद्र भक्ते आदिवासी पिछड़े कल्याण संकल्प संस्थान एस के सिन्हा जी सेवा सदन शामराव जी धवले ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान सचिन जी खंडाईत ग सुखदेव जी पाटिल ब्लॉक समन्वयक श्वेता मिश्रा जी कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में चिंतामन महाराज गुरुवे इनके द्वारा आदि गुरु शंकराचार्य महाराज जी की पूजा अर्चना करने के पश्चात आदि गुरु शंकराचार्य जी के जीवन पर आधारित जिन्होंने बाल्यकाल 8 वर्ष की आयुष से लेकर 32 वर्ष तक जो इस भारतवर्ष के लिए एकता में एकता के सूत्र में बांधने का काम किया इस पर अपने-अपने विचार वक्ताओं द्वारा रखे गए आदरणीय नाना मोहोड जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशा अनुसार गांव के गरीब किसान अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए उनको जन कल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचाने के लिए आप सभी का सहयोग से समाज में महत्वपूर्ण कार्य हो सकता है ऐसे कार्य को आप ही लोगों तक पहुंचा सकते हैं और स्वयंसेवी संस्था की महत्वपूर्ण भूमिका है ऐसे उद्गार नाना मोहोड द्वारा बताए गए प्रास्ताविक रूप से
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*