महा पूर्णाहुति के साथ गायत्री महायज्ञ का समापन | Maha purnahuti ke sath gayatri mahayagya ka samapan

महा पूर्णाहुति के साथ गायत्री महायज्ञ का समापन

महा पूर्णाहुति के साथ गायत्री महायज्ञ का समापन

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर ग्राम बड़ी धन्नड़ में शांतिकुंज हरिद्वार गायत्री परिवार द्वारा 108 कुंडी गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति के क्रम में हजारों भक्त जनों के साथ इंदौर के सांसद माननीय शंकर  लालवानी जी ने भी आहुतियां समर्पित की। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा की यज्ञ के माध्यम से वातावरण का परिष्कार होता है।  मानव में सत्य प्रवृत्तियों का जागरण होता है ।इसी से आचार्य श्री का सपना धरती पर स्वर्ग " का अवतरण संभव होगा। शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे मनीषा श्री सुखदेव जी शर्मा जी ने ग्राम वासियों को कहां की यदि आप घर में स्वर्ग लाना चाहते हैं तो आपको नारी का सम्मान करना होगा। क्योंकि आने वाला युग नारी युग होगा। इस आयोजन के लिए देपालपुर के विधायक श्री विशाल जी पटेल ने ₹51000 की आचार्य श्री राम जी शर्मा जी द्वारा लिखित पुस्तकें  वितरित की गई महायज्ञ की आरती के पश्चात महा प्रसादी का वितरण किया गया गायत्री शक्तिपीठ पीथमपुर के महेश जी पटेल जी ने सांसद महोदय एवं पधारे हुए अतिथियों को आचार्य श्री द्वारा लिखा हुआ साहित्य सप्रेम भेंट किया यह जानकारी गायत्री परिवार के मोहन सिंह सिसोदिया  ने दी।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post