कचरा संग्रहण केंद्र खोला लेकिन इसका उपयोग नही और कचरा संग्रहालय के आस पास कचरा ढेर
मंदिर के आस पास गंदगी, गांव की स्वच्छता के लिए बने केंद्र के आस पास गंदगी
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - ग्राम पंचायत लोखण्डिया में मोती माता परिसर के बाहर के एक छोर पर कचरा संग्रहण केंद्र तथा प्रबंधन के लिए बनाया गया शेड एवं कमरा। लेकिन इसका उपयोग स्वच्छता के लिए नही किया जा रहा है। जब यहाँ देखा गया तो चूले बने जिसका उपयोग शायद किसी रसोई के उपयोग के लिए किया गया । स्वच्छ भारत मिशन के तहत कमरा एवं शेड बनकर तैयार हो चुके हैं। शासन की योजना है की शहरों की तरह गांव गांव में भी डोर टू डोर कचरा संग्रहण केंद्र शुरू करना है ताकी लोग खुले में कचरा नहीं फेंके और गांव में स्वच्छता बनी रहे। यही नहीं गीले सूखे कचरे को अलग अलग कर गीले कचरे से जैविक खाद्य तथा सूखे कचरे को छांट कर कबाड़ में बेचना है। इस काम का जिम्मा गांव में महिला समूहों को दिया जाना है ताकी ग्रामीण महिलाओं को रोजगार भी मिल सके। जिले एवं प्रदेश के आस्था के केंद्र मोती माता मंदिर परिसर से 200 मीटर की दूरी पर कचरे का ढेर। जिसमे प्लस्टिक से लेकर अन्य सूखा कचरा। लेकिन ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा कोई देख रेख नही। यहां हर मंगलवार एवं सप्ताह भर श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। लेकिन सफाई एवं स्वच्छता के नाम पर ये खरा नही उतर रहा है। ग्राम पंचायत लोखण्डिया के सचिव ईश्वर महाजन द्वारा फोन पर बताया गया कि हमें सिर्फ कचरा संग्रहण केंद्र बनाने के लिए कहा गया था जिसे हमारे ग्राम पंचायत द्वारा बना लिया गया है इसका उपयोग किस प्रकार करना है कैसे करना है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है जैसा भी ऊपर से जानकारी प्राप्त होगी गाइडलाइन मिलेगी उसी अनुसार इसका उपयोग किया जाएगा साथी का मंदिर परिसर के आसपास जो गंदगी है श्रद्धालुओं का दिल्ली आना है उस कारण में गंदगी निरंतर रहती है।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*