धार विधानसभा की भाजपा युवा मोर्चा की भाषण प्रतियोगिता संपन्न
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 19 मई घाटाबिल्लोद भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्यप्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज मध्य प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में यूथ कनेक्ट अभियान के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा धार विधानसभा द्वारा घाटाबिल्लोद इनक्रेडिबल किड्स स्कूल में किया गया जिसमे जिला महामंत्री भाजपा सन्नी रिन भाजयुमो जिला अध्यक्ष जय सूर्या, अंकित भावसार, कपिल यादव, भाजपा जिला मंत्री प्रमोद मानकर कार्यक्रम प्रभारी प्रीतेश पवार सह प्रभारी अजय कुमरावत डॉ मोडीलाला चौधरी, बद्रीसिंह पटेल कल्याणसिंह, विनोद पटेल मंचासिन कमलेश पाटीदार रहे साथ ही धार विधानसभा के सातों मंडल के अध्यक्ष सुमित रघुवंशी, शुभम् पाराशर, लोकेश पटेल, लोकेन्द्र पिंजराया, मनीष मकवाना, पंकज पटेल, करण पटेल एव बड़ी संख्या में भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता और प्रतिभागी उपस्थित रहे सम्पूर्ण जिले में विधानसभा स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे
धार विधानसभा क्षेत्र के युवाओं ने विभिन्न विषयों जिसमें पर भाषण के माध्यम से अपने विचार व्यक्त कर देश एव समाज के विभिन्न विषयों नव भारत मे युवाओं की भूमिका, पर्यावरण, आपातकाल 1975, नई शिक्षा नीति, स्टार्ट अप इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, आजादी का अमृत महोत्सव, संविधान निर्माता अम्बेडकर जी, महिला सशक्शक्तिकरण जनजातीय योद्धा, योग / आध्यात्म पर अपनी वाक कला से अभिव्यक्त की।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*