ग्राम में पेयजल उपलब्ध करवाने विषय में दिया ज्ञापन | Gram main payjal uplabdh karwane vishay main diya gyapan

ग्राम में पेयजल उपलब्ध करवाने विषय में दिया ज्ञापन

ग्राम में पेयजल उपलब्ध करवाने विषय में दिया ज्ञापन

उपरोक्त विषय मे लेख है की ग्राम पंचायत सालई विकाशखण्ड छैगांव माखन जिला खंडवा में वर्तमान समय मे भीषण जल संकट है ग्राम पंचायत इस पर कोई रुचि नही दिखा रही है ।

ग्राम में पेयजल उपलब्ध करवाने विषय में दिया ज्ञापन

दो वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत ने केसुन रोड पर सरकारी कुए के पास ट्यूबवेल खुदवाया था किंतु उसमे मोटर नही डाली गई जिसके कारण बाद में पंचायत के द्वारा ही उस बोरवेल को कंकड़ पत्थर मिट्टित इत्यादी से बंद कर नष्ट कर सरकार के धन को व्यर्थ करते हुए नष्ट कर दिया वर्तमान में ग्राम पंचायत ने एक बोर पुनः करवाया है और पाइप भी खरीदे है किंतु ग्राम पंचायत ने पाइप को पंचायत भवन से सामने रख कर प्रदर्शनी लगा दी है काम नही कर रहे है साथ ही नवीन  ट्यूबवेल में मोटर डाली और लापरवाही पूर्वक उपयोग कर मोटर जला दी वर्तमान स्तिथि यह है कि ग्राम में भू जल पर्याप्त है किन्तु उपलब्धता नहीं हो पा रही है जिससे ग्रामीण जनो  को समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है केसुन रोड पर नानकराम के घर के पास एक हेण्डपम्प है जिसमे थाल नहीं है उसके स्थान पर कीचड़ भरा रहता है जिससे बर्तन भी हेण्डपम्प में ठीक से नही लग पाते है पूर्व CM HELP LINE पर भी इसकी सूचना की थी किन्तु शिकायत को फोर्स क्लोज कर दिया गया।

ग्राम में पेयजल उपलब्ध करवाने विषय में दिया ज्ञापन

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News