धन्नड के नए ईदगाह में देश में अमन चैन की दुआओं के साथ ईद की नमाज अदा की गई | Dhannad ke nai eidgah main desh main aman chain ki duao ke sath eid ki namaz ada ki gai

धन्नड के नए ईदगाह में देश में अमन चैन की दुआओं के साथ ईद की नमाज अदा की गई

धन्नड के नए ईदगाह में देश में अमन चैन की दुआओं के साथ ईद की नमाज अदा की गई

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - 3 मई मंगलवार धन्नड खुर्द वार्ड क्रमांक 2 के नये ईदगाह में विगत 2 वर्षों के कोरोनाकाल की जद्दोजहद के बाद रमजान के मुबारक मौके पर पूरे माह नूरी जामा मस्जिद में सामूहिक रोजा इफ्तार का कार्यक्रम लगातार जारी रहा गर्मी के मौसम में भी रोजेदारों की तादाद एवं नमाजियों की तादाद में इजाफा देखने को मिला एवं शांतिपूर्वक तरावीह की नमाज़ के बाद आज ईद की नमाज मौलाना हसीब साहब द्वारा सामुहिक नमाज बड़ी हर्षोल्लास के साथ अदा की गई।

धन्नड के नए ईदगाह में देश में अमन चैन की दुआओं के साथ ईद की नमाज अदा की गई

नमाज के बाद युवाओं एवं वरिष्ठ जनों  ने एक दूसरे के साथ गले मिलकर बधाई दी एवं फिर टोलियों के माध्यम से अपने बेबाक अंदाज में सेवइयां एवं सिरखुरमे की मिठास को बरकरार रखते हुए एक दूसरे के यहां जाकर गले मिले एवं सभी ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया इस मौके पर प्रमुख रूप से ईदगाह में पूर्व पार्षद मंसुर पटेल ,पूर्व पार्षद इस्लाम पटेल,दिलावर पटेल,अनवर पटेल, सोहराब पटेल,नासीर पटेल ,फिरोज पटेल,शकुर बाबा, पप्पू पटेल, मोहब्बत पटेल,उस्मान पटेल,अमजद पटेल के साथ सभी शहरवासी शामिल हुए वहीं वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद कालू सिंह मारू द्वारा भी ईदगाह आकर समाज जनों को गले मिलकर ईद की बधाई देकर आपसी भाईचारे की मिसाल को बरकरार रखा।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post