चोरो की टोली थाना खजराना की गिरफ्त में | Choro ki toli thana khajrana ki giraft main

चोरो की टोली थाना खजराना की गिरफ्त में

05 आरोपी मय पाना, पेंचकस,पेंचिस, टामी व  vivo mobile के गिरफ्त मे

शहीद पेट्रोल पंप में चोरी करने की बना रहे थे योजना, चोरी के पुर्व चढ़े पुलिस के हत्थे

आरोपियो के विरूध 401 भादवि के तहत कार्यवाही

आरोपियो से सघन पूछताछ जारी, अन्य खुलासा होना सम्भावित 

चोरो की टोली थाना खजराना की गिरफ्त में

इंदौर - दिनांक 30 अप्रैल व 01 मई 2022 की रात्रि में मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि sch नंबर 134 पानी की टंकी के पास 5 लोग *शहीद पेट्रोल पंप* में चोरी की योजना रहे हैं ।  सूचना पर विश्वास कर तत्काल टीम गठित कर विधिवत घेराबंदी कर 05 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई ।

*गिरफ्तार आरोपी 1. जावेद पिता हमीद खान निवासी 188, तंजीम नगर खजराना इंदौर 2. जुबेर पिता फारूक अली निवासी खानका दरगाह के पास अशर्फी नगर खजराना इंदौर 3. शेखर पिता गंगाराम सोलंकी निवासी 84, न्यू तपेश्वरी बाग खजराना इंदौर  4. ईशान पिता भरत सोदे निवासी 177, गुलाब बाग कॉलोनी lasudia इंदौर तथा 5. नरेश पिता राधेश्याम विश्वकर्मा निवासी 51, राम कृष्ण बाग कॉलोनी खजराना इंदौर को गिरफ्त में लिया गया।* 

*आरोपियों के कब्जे से पाना,पेंचीस, पेंचकस, टामी व Vivo mobile विधिवत बरामद किए गए।* 

उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 401 ipc के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई पूर्ण की गई है तथा आरोपियों का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। आरोपियों से सघन पूछताछ जारी है, अन्य खुलासा होना संभावित है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा, उप निरीक्षक asi राकेश चौहान, प्र.आर आरक्षक लोकेंद्र सिंह, hc jishan, HC विनोद यादव, आर पंकज मीणा, आर शशांक, आर नितेश व आर देवेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post