कलेक्टर ने चिलचिलाती धूप में अचानक बाइक से पहुंचकर जायजा लिया
पर्यावरण एवं सौंदर्यकरण के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया
तालाब गहरीकरण और सौंदर्यकरण के लिए लोगों ने कहा सर इस पुनीत कार्य में हम आपके साथ हैं
झाबुआ - कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा आज दोपहर चिलचिलाती धूप में अचानक बहादुर सागर तालाब जो सर्किट हाउस झाबुआ के समीप पहुंचे ! यहां पर तालाब गहरीकरण के साथ इसे बेहतर तरीके से सौंदर्यकरण का जज्बा लेकर कार्य प्रारंभ करवाया ! इस तालाब के पश्चिमी छोर पर पहुंचने के लिए चार पहिया वाहन छोड़कर बाइक के पीछे बैठकर कलेक्टर पहुंचे, यहां पर तालाब गहरीकरण का कार्य तत्काल कराए जाने के निर्देश दिए ! जेसीबी मशीन यहां पर उपलब्ध थी और गांव के लोग ट्रैक्टर लेकर उपजाऊ मिट्टी लेने के लिए पहुंच चुके थे! इन्हें तत्काल जेसीबी से यहां की मिट्टी उनके ट्रैक्टरों में भरवा दी गई और अपने खेतों के लिए रवाना की गई ! इसके अतिरिक्त आह्वान किया कि इस तालाब को गहरीकरण करने पर जो भी उपजाऊ मिट्टी निकलेगी वह ले जाया जा सकता है ! आसपास के झाड़ियों को तत्काल हटाने के निर्देश भी दिए ! इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एलएन गर्ग, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एल एस डोडिया, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री विजय सिंह पवार, एस.डी.ओ.पीडब्ल्यूडी श्री ओ.पी. शुक्ला, एस डी ओ जल संसाधन सुश्री नीलम मेड़ा ,पार्षद श्री पपीश पानेरी, पार्षद श्री जाकिर भाई, सामाजिक संगठन से श्री उमंग सक्सेना, श्री जितेंद्र सिंह राठौड़ बापू सा टावर, गणमान्य नागरिक, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि भी तत्काल यहां पर पहुंच गए और कार्य में सहयोग के लिए आश्वासन भी दिया।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि इस तालाब का गहरीकरण करने से झाबुआ के सभी हैंडपंप रिचार्ज तो होंगे ही, साथ ही पर्यावरण के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा और तालाब के सौंदर्यकरण करने के साथ ही झाबुआ वासियों को अनुपम सौगात देने की दिशा में हम हर संभव प्रयास भी करेंगे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*