बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में सर्व धर्म सम्मेलन और कबीर भजन संध्या संपन् | Buddh purnima ke uplakshay main sarv dharm sammelan or kabir bhajan sandhya sampann

बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में सर्व धर्म सम्मेलन और कबीर भजन संध्या संपन्

बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में सर्व धर्म सम्मेलन और कबीर भजन संध्या संपन्

मनावर (पवन प्रजापत) - बुद्ध जयंती के शुभ अवसर पर मध्यप्रदेश बलाई महासंघ एवम आकस्मिक निधन निधि कोष कमेटी  के तत्वावधान में मनावर के कृष्णा कॉटेज हॉल में सर्व धर्म समभाव सम्मेलन एवम निर्गुणी कबीर संध्या का आयोजन किया गया ।

सर्व धर्म सम्मेलन में विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि के तौर पर डॉ.श्री  जमील सिद्दीक़ी ,शहर काज़ी , आदरणीया सुंदरी दीदी , श्री राजपाल जी सलूजा , कु.  हीरू डावर जी ,सभी मनावर तथा श्री दिनेश साध जी नगूर से पधारे थे ।

बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में सर्व धर्म सम्मेलन और कबीर भजन संध्या संपन्

कार्यक्रम का उद्देश्य देश मे एकता व भाईचारे का संदेश देना था , जिसमे सभी ने शांति ,अहिंसा ,करुणा ,दया और बंधुता कायम रखने हेतु विचार व्यक्त किये।

भजन संध्या में मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध गायक श्री सुनील झुन्जे इंदौर, श्री राजू आँचल राजगढ़ , कु. निकिता सिंघारे मनावर ने मधुर गायन पेश किया और अंजड़ से पधारे श्री सुनील चौहान ने शानदार संगीत दिया ।

कार्यक्रम में कमेटी के सदस्यों सर्वश्री दिलीप सोलंकी , रितेश चौहान ,अभिषेक पाचुरेकर , वरिष्ट उपाध्यक्ष श्विक्रम सोलंकी ,मानवाधिकार परिषद नई दिल्ली के प्रदेश प्रवक्ता  संदीप जाजमे ,  संतोष बागेश्वर आदि का सक्रिय सहयोग रहा । कार्यक्रम का सफल संचालन किशोर बागेश्वर ने किया , जो देर रात तक चला।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post