पीथमपुर कांग्रेस का महंगाई के विरोध में धरना
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 19 मई गुरुवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के निर्देश पर और जिला कांग्रेस कमेटी के आदेश पर बिजली बिलों की बढ़ती दरों को देखते हुए पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया गया। पीथमपुर में धरना प्रदर्शन छत्रछाया गेट पर किया गया। देश में महंगाई तांडव मचा रही है। आम आदमी की जेब खाली की जा रही है ।आए दिन पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ना ,रसोई गैस के दाम बढ़ना ,खाद्य सामग्री आसमान छू रही है । घर की निर्माण सामग्री सीमेंट सरिया के दाम दोगुने हो गए हैं ।आम आदमी बहुत परेशान हैरान है। बेरोजगारी बहुत ही बढ़ गई है ।आम आदमी के पास को काम धंधा मिल नहीं पा रहा है ।पढ़े-लिखे लोग बेरोजगार घूम रहे हैं । प्राइवेट कंपनियों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी 10 से ₹15000 प्रति माह की नौकरी करने को मजबूर है ।केंद्र की मोदी सरकार एवं मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है। जिससे भारत देश में युवाओं में आक्रोश है। शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जनता हित में धरना देकर आम जनता को राहत देने की अपनी बात प्रमुख वक्ताओं ने रखी ।शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री जगदीश सेन ने बताया कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार महंगाई रोकने मैं पूरी तरह असफल हो गई है। महंगाई ही महंगाई दिखाई दे रही है ।बिजली बिलों में अनाप-शनाप दाम बढ़ा दिए गए हैं ।कई लोगों के ₹100 कमलनाथ सरकार के समय दिलाते थे आज 10000 के आसपास पहुंच गए ।आम आदमी के पास रोजगार का कोई साधन नहीं है ।इस कारण से महंगाई बहुत भारी पड़ रही है ।जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष एस आर गोयल ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा गेहूं का निर्यात बंद करने से किसानों के गेहूं घरों में भरे पड़े हैं। व्यापारी खरीदने को तैयार नहीं है। सस्ते दामों में गेहूं किसान बेचने को मजबूर हो रहा है। मोदी सरकार ने अच्छे दिन का लालच देकर जनता के साथ अन्याय किया है। शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गजानन पथरिया ने बताया की सरकार प्रत्येक दिन रसोई गैस के दाम बढ़ा रही है ।जिससे ग्रहणीयों को महंगाई की मार पड़ रही है। लोगों के घरों के बजट बिगड़ रहे हैं ।जिससे उनके बच्चों की जरूरतों को पूरा करने में उन्हें बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ।श्रमिक भाइयों उचित वेतन नहीं मिलने से उन्हें भी काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है । निर्माण सामग्री के दाम सरिया सीमेंट और बालू रेती बहुत महंगी हो गई है ।जिससे आदमी को अपना आशियाना बनाने में लाखों रुपए अधिक दाम देना पड़ रहा है ।
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से शहर कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश सेन जिला कांग्रेस के लघु उद्योग विभाग के अध्यक्ष हीरामणि सिंह शहर उपाध्यक्ष आनंद राम करौले रमेश मिश्रा शहर कांग्रेस कमेटी मीडिया प्रभारी कैलाश सागर बूथ प्रबंध कमेटी के शहर अध्यक्ष अरविंद ओझा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रंजीत रघुवंशी पार्षद महेश पथरिया पार्षद लालू शर्मा पूर्व पार्षद संतोष लोखंडे पूर्व पार्षद जीवन जिनावा कांग्रेश उपाध्यक्ष जयराम कच्छावा के एम सिंह बघेल श्रमिक नेता के बी सिंह जितेंद्र रघुवंशी युवा नेता विवेक शर्मा दीपू यादव संदीप रघुवंशी अनूप राजपूत सहित आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ एस आर गोयल ने किया। आभार शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष गजानंद पथरिया में माना।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*