पीथमपुर नगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस की अहम बैठक
(सभी 31 वार्डों में जीत के लिए कार्यकर्ताओं से मांगे सुझाव)
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर नगर पालिका चुनाव को लेकर धार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व विधायक बालमुकुंद सिंह गौतम के निर्देशानुसार नगर पालिका के समस्त 31 वार्ड के कार्यकर्ताओं की बैठक पीथमपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश सेन ने 29 मई रविवार को नगर पालिका आगामी चुनाव को लेकर एक अहम बैठक बुलाई है। बैठक का उद्देश्य नगर पालिका चुनाव मैं किस प्रकार से मुकाबला किया जाए । जिससे नगर पालिका परिषद वापस कांग्रेस की बने । सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने विचार अपने सुझाव लिखना शुरु कर दें ।लिखकर गोपनीय तरीके से शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय कोरस पर दे देवें। कार्यकर्ता अपने विचार मंच के माध्यम से भी अपनी बात रख सकते हैं । कार्यकर्ता द्वारा दिए गए सुझाव पर पूरी गोपनीयता रहेगी । पार्टी को नगरपालिका के सभी 31 वार्डों में जीतना है उसके लिए हम क्या कर सकते हैं। उसके लिए क्या करना है। सभी कार्यकर्ताओं के विचार आमंत्रित हैं। किस वार्ड में कौन जीत सकता है कौन अध्यक्ष का दावेदार हो जो जीत सकता आदि विषयों पर अभी से तैयारी करने के लिए महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*