विधायक निधि से नगर परिषद को मिले दो टैंकर
चांद (राजेन्द्र डेहरिया) - वर्तमान में भीषण गर्मी को देखते हुए नगर में पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु क्षेत्रीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह द्वारा स्वर्गीय प्रभुदयाल उर्फ मुन्ना पटेल की सातवीं पुण्यतिथि पर नगर परिषद चांद को विधायक निधि से दो टैंकर प्रदान किए गए। उक्त दोनों टैंकरों को क्षेत्रीय विधायक सुजीत सिंह चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र पटेल, नगर के वरिष्ठ पंडित शिवनारायण शर्मा, शंकर सिंह पटेल सूरजपुर, किसान मोर्चा के प्रमुख लेखराम पटेल, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बालमुकुंद अयोध्यि, सांसद प्रतिनिधि ऋषि वैष्णव द्वारा पूजा अर्चना कर नगर पालिका सीएमओ दिशा डेहरिया की उपस्थिति में नगर परिषद को सौंपा गया। इस अवसर पर गण्यमान्य नागरिक, नगर परिषद कर्मचारी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*