परियोजना मे लापरवाही से बड़े हादसे को न्योता
बगैर सुरक्षा उपकरण सी .एच .पी. मे काम कर रहे मजदूर कोयला खाली करते समय सुरक्षा नियमो का नहि किया जा रहा पालन
मामला संत सिंगाजी परियोजना मे काम कर रही आकालजिस्टिक कंपनी का
बीड (सतीश गम्बरे) - संत सिंगाजी पांवर परियोजना में प्रथम चरण के कोयला खाली करने वाले वैगन ट्रिप्लर एवं ट्रेक हापर में कोयला खाली करने के दौरान भारी लापरवाही करने का मामला सामने आया है रेल्वे द्वारा लाए गए कोयले की वैगन को खाली करने का काम कर रही है आकालाजिस्ट कंपनी सुरक्षा नियमों से खिलवाड़ करते हुए काम में भारी लापरवाही बरत रही है जो कभी भी बड़े हादसे का रूप ले सकती है विदित हो की ट्रेक हापर सहित वैगन ट्रिप्लर पर कोयले का काम कर रहे मजदूरो को सुरक्षा नियमो को ताक मे रखकर बगेर सुरक्षा उपकरण के ही यह खतरों से भरा कार्य कराया जा रहा है हैं जिससे किसी भी दिन कोई बड़ी घटना घट सकती है मालूम होकी पूर्व में इसी आका लजिस्टिक कंपनी के ही एक श्रमिक की आकस्मिक मौत का मामला भी हो चुका है, लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदार मौन हे !
जानकारों के मुताबिक कोयला खाली करने का कार्य कर रही कंपनी को सुरक्षा की दृष्टि से कोयला खाली करते समय मजदूरो को गम्बूस .हेंड ग्लब्ज .एयर मास्क सहित कई जरूरी साधन देकर काम कराना है लेकिन मुख्य अभियंता अनिल कुमार शर्मा का इस कंपनी को विशेष समर्थन प्राप्त होने से आका कंपनी को मन मर्जी से कार्य करने में खुली छूट दी जा रही है ओर कंपनी द्बारा श्रमिकों की जान व स्वास्थ्य के साथ जानबूझकर खिलवाड़ किया जा रहा है।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*