सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा हरी झंडी बताकर बस को रवाना किया
लाबरिया (दिनेश राठौर) - क्षेत्र के लाडले विधायक प्रताप ग्रेवाल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें धीरज हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा 1330 का जांच कर मरिजो को दवाईयां दी गई और 132 मरीज को धीरज हॉस्पिटल बड़ोदा निशुल्क इलाज के लिए बस द्वारा जांच ओर उपचार हेतु विधायक ग्रेवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर 3 बसों को रवाना किया और सभी मरीज को जल्दी स्वस्थ होकर अपने घर को प्रस्थान हो ऐसी प्रार्थना कर तीन बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर में उपस्थित पंडित अल्पेश दवे नारायण मारू मेना मारू आशीष जैन जीवन धाकड़ बद्री मुनिया सुनील मारू लक्ष्मीनारायण मारू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यकर्ता द्वारा मरीज को फल वितरण किये।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*