सनावद में समाजसेवी ने आम आदमी सार्वजनिक प्याऊ खोला | Sanawad main samajsevi ne aam admi sarvajnik pyau khola

सनावद में समाजसेवी ने आम आदमी सार्वजनिक प्याऊ खोला

सनावद में समाजसेवी ने आम आदमी सार्वजनिक प्याऊ खोला

बडवाह (विशाल कुमरावत) - तपती गर्मी में लोगों की प्यास बुझाने के लिए समाजसेवी मुश्ताक मलिक ने अपने साथियों के सहयोग से मंगलवार को ट्रेंगल चौराहे पर आम आदमी सार्वजनिक प्याऊ की स्थापना की। मलिक ने बताया कि प्याऊ में छः बड़ी रांझन रखी गई हैं और प्याऊ में पानी पिलाने हेतु दो कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। ताकि लोगों को सुबह 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक ठंडा और शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके। नागरिकों ने मलिक और उनके साथियों के कार्य को परोपकार का कार्य बताते हुए भूरी-भूरी प्रशंसा की है। प्याऊ में पेयजल की आपूर्ति नगरपालिका द्वारा की जाएगी। प्याऊ के शुभारंभ समारोह में डॉ. जयराम चौधरी, सुनील तमोलिया,शेख जिया,विक्की मलिक,वसीम खान,मौसम जैन आदि उपस्थित थे।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments