साहित्य सेवा के निरंतर कार्य के लिए वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकार्ड में संजय वर्मा "दॄष्टि" का नाम दर्ज | Sahitya seva ke nirantar karya je liye world greatest records main sanjay verma drishti ka naam darj

साहित्य सेवा के निरंतर कार्य के लिए वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकार्ड में संजय वर्मा "दॄष्टि " का नाम दर्ज

साहित्य सेवा के निरंतर कार्य के लिए वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकार्ड में संजय वर्मा "दॄष्टि " का नाम दर्ज

मनावर (पवन प्रजापत) - संग़ठन  वर्ल्ड  ग्रेटेस्ट रिकार्ड ऑफ बुक द्धारा मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा "दॄष्टि " को साहित्य के क्षेत्र में हिंदी के अलावा मालवी निमाड़ी बोली के साथ निरंतर 45 वर्ष से अधिक समय से निरंतर साहित्य सेवा किए जाने पर वैश्विक स्तर पर रिकार्ड स्थापित करने की मान्यता प्रदान की गई है | वर्ल्ड रिकार्ड ऑफ बुक यह सम्मान प्रमाणीकरण के साथ दुनिया के असाधारण रिकार्ड्स को सूचीबद्ध और सत्यापित करता है |यह प्रमाण पत्र एवं मेडल वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकार्ड्स के अधिनिर्णायकों एडजुडिकेटर  गिरीश टाक द्धारा दिनांक 29 मार्च 2022 को  प्रदान किया गया | देश की अनेक साहित्य संस्थाओं ने गौरवमयी सम्मान हेतु संजय वर्मा "दॄष्टि " को बधाई और  शुभकामनाए प्रेषित की |उल्लेखनीय है कि संजय वर्मा "दृष्टि" की रचनाएं विगत 45 वर्षों से निरन्तर राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर की पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होकर उन्हें अब तक राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 188 सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post