समाजसेवी संजय बियानी की निर्मम हत्या के विरोध में राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
बडवाह (विशाल कुमरावत) - खरगोन जिला माहेश्वरी सभा की सनावद इकाई ने नांदेड़ महाराष्ट्र के माहेश्वरी समाज के सुविख्यात समाजसेवी संजय बियानी की निर्मम हत्या के विरोध में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन का वाचन डॉ. राजेंद्र पलोड़ ने किया। ज्ञापन में कहा गया है कि समाजसेवी संजय बियानी की निर्मम हत्या से देश का संपूर्ण माहेश्वरी समाज स्तब्ध है। माहेश्वरी समाज संजय बियानी की हत्या का कड़ा विरोध करता है और अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करता है।
ज्ञापन के पूर्व नरेंद्र मोदी विकास मिशन के प्रदेश सचिव श्याम माहेश्वरी के कहा कि संजय बियानी अत्यंत सरल,सहज व सेवाभावी व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने नांदेड़ के 73 बेघर परिवारों को घर बना कर दिया है। गरीब परिवारों की अनेक कन्याओं का विवाह करवाया।गंभीर रोगों से पीड़ित लोगों का इलाज करवाया। गरीब बस्तियों में पेयजल आपूर्ति का प्रबंध किया। ऐसे सेवाभावी,उदार हृदय संजय बियानी की हत्या घोर निंदनीय कृत्य है। संजय बियानी के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार के कड़ा दंड दिया जाए। इस दौरान समाज के जिलाध्यक्ष अतुल अजमेरा,सचिव रीतेश मंत्री, नगर अध्यक्ष कैलाशचंद मंत्री,राम मूंदड़ा, डॉ. राजेंद्र पलोड़, शिवनारायण परवाल ,प्रवीण दुजारी,मनमोहन परवाल, रीतेश गट्टानी, मधुसूदन राठी,प्रकाश बालदी,सुमित चोखड़ा,रत्नेश राठी सहित बड़ी संख्या समाजजन उपस्थित थे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments