पंचकुंडात्मक महायज्ञ एवं भजन संध्या 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक | Panchkundatmak mahayagya evam bhajan sandhya 12 april se 16 april tak

पंचकुंडात्मक महायज्ञ एवं भजन संध्या 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक 

बालाजी हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा

पंचकुंडात्मक महायज्ञ एवं भजन संध्या 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 12 अप्रैल मंगलवार को इंडोरामा उद्योगपति बालाजी मंदिर में हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में विशाल कलश यात्रा निकाली गई ।कलश यात्रा में काफी तादात में महिलाएं बालिकाएं कलश लेकर चल रही थी। कलश यात्रा इंडोरामा राम मंदिर से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए उद्योगपति बालाजी मंदिर पहुंची जहां पर प्राण प्रतिष्ठा की गई ।जगह-जगह कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पंचकुंड आत्मक मारुति महायज्ञ 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक चलेगा साथ ही नानी का मायरा भजन संध्या का आयोजन शाम 8:30 बजे से होगा कथावाचक महेश शर्मा राजपुरा वालों के मुखारविंद से होगी। कलश यात्रा में प्रमुख रूप से पार्षद मनोज जायसवाल धर्मेंद्र जावरा जीवन चौहान सुदामा पटेल भारत सिंह रघुवंशी जीवन सिंह चौहान  मलखान रघुवंशी समंदर सिंह कान्हा जी निखिल तिवारी नरेंद्र दुबे सुधीर मिश्रा कान्हा राजपूत बापू मीणा विजय  जाट गोपाल रघुवंशी सहित काफी तादात में भक्त गण उपस्थित थे। जानकारी राम कुमार मिश्रा ने दी।

पंचकुंडात्मक महायज्ञ एवं भजन संध्या 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post