पीथमपुर उद्योगपति अगाल परिवार की माता का निधन
पीथमपुर मुक्तिधाम पर हुआ अंतिम संस्कार
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 16 अप्रैल शनिवार अगाल परिवार की वरिष्ठ सदस्या, राजेश, भरत, कृष्णकांत गुड्डू अगाल की पूजनीय माताजी दुलारी बाई नारायण दास अगाल का श्रीजीचरण दिनांक 15 अप्रैल 2022 को हो गया ।
अन्तिम यात्रा दिनांक 16 अप्रैल 2022, शनिवार को सुबह 10:00 बजे निज निवास इंडस टाउन फेस 2, पीथमपुर से निकलकर प्राचीन मुक्तिधाम पीथमपुर (बांडीखाली) पर अंतिम संस्कार विधि विधान से किया गया। शव यात्रा में काफी तादात में नगर के गणमान्य उपस्थित थे। शव यात्रा में प्रमुख रूप संजय वैष्णो अशोक पटेल सुरेश पटेल प्रकाश सांखला इस्लाम पटेल पिंटू जायसवाल अमृत जैन भैरू मुकाती सोमवीर सिंह शेखावत मनसूर पटेल सुरेश चौकसे हेमंत हीरोले लालू शर्मा प्रमोद सिंह कमलेंद्र त्रिपाठी बने सिंह जावरा मनोज बाबा मनोज चौधरी अनूप चौधरी कैलाश सागर महेश पांचाल केएम बघेल सुरजन सिंह फारुख खान अरुण शर्मा संजय दीक्षित राहुल शर्मा संजय सोनी विक्की शर्मा फिरोज पटेल अयूब पटेल राजेश पांडे प्रेम पाटीदार मुकेश जादौन सहित काफी तादात में लोग उपस्थित थे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments