बुरहानपुर जिले की कबड्डी टीम का चयन 18 को
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिला बुरहानपुर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि मंडला में 28 अप्रैल से 1 मई तक आयोजित होने वाले 69वी राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हेतु जिले की कबड्डी टीम का चयन किया जाना है, इस हेतु जिले की कबड्डी टीम का चयन दिनांक 18 अप्रैल को शहर के शनवारा स्थिति सेवा सदन महाविद्यालय में शाम 4 बजे से किया जाना है, इस चयन प्रक्रिया मे जिले भर के कबड्डी खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इस चयन प्रक्रिया में भाग लेने हेतु आधारकार्ड की कॉपी साथ लाना अनिवार्य है। इस चयन प्रक्रिया में कुछ आवश्यक चीजे इस प्रकार है।
1. जन्म प्रमाण पत्र जांच हेतु बोर्ड की ओरिजनल मार्कशीट व मूल आधारकार्ड लाना अनिवार्य है। दोनों में एक समान जन्मतिथि का होना अनिवार्य है। यदि दोनों में अंतर पाया गया तो खिलाड़ी को चयन प्रक्रिया में हिस्सा नही मिलेगा।
2. चयन प्रक्रिया मैटिंग पर होगी इसलिये मेट शूज अनिवार्य है।
3. खिलाड़ियों का बॉडी वेट 85 किलो से अधिक नहीं होना चाहिए
4.जिस खिलाड़ी के पास ए. के.एफ. आई का रजिस्ट्रेशन हो तो उसकी कॉपी साथ में लाना है यदि रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है तो खिलाड़ी जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले।
5. चयन प्रक्रिया के दौरान खिलाड़ी द्वारा अनुशासनहीनता को कतई स्थान नहीं रहेगा यदि कोई खिलाड़ी अनुशासनहीनता करता है तो ऐसे खिलाड़ी को अविलंब निष्कासित किया जाएगा
6. चयन प्रक्रिया के दौरान खिलाड़ी किट में उपस्थित रहेंगे तथा टी-शर्ट पर चेस्ट नंबर होना अनिवार्य है
7. इस चयन प्रक्रिया हेतु संघ द्वारा गठित चयन समिति का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा।
8. चयन प्रक्रिया के पश्चात चयनित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण शिविर दिनांक 19 से 26 अप्रैल 2022 तक प्रातः एवं शाम दोनो समय रहेगा।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*